मित्रों के साथ अभी शेयर करें

Blood Questions and Answers in Hindi MCQs Quiz (मानव रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर)

Blood Questions and Answers in Hindi MCQs Quiz (मानव रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर) प्रैक्टिस सेट में मानव रक्त पर आधारित निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्नों (GK Questions in Hindi with Answer) को शामिल किया गया है-

  • रक्त क्या है?
  • रक्त का हमारे शरीर में कार्य
  • रक्त के तत्व (Blood Questions and Answers in Hindi)
  • श्वेत रक्त कणिकाएं
  • लाल रक्त कणिकाएं
  • प्लाज्मा
  • डब्ल्यूबीसी का कार्य
  • आरबीसी का कार्य
  • आरबीसी का लाल रंग क्यों होता है?
  • एक स्वस्थ शरीर में रक्त की मात्रा कितनी होती है?
  • रक्त वर्ग की खोज किसने की?
  • रक्त वर्ग कितने हैं? (Blood Questions and Answers in Hindi)
  • सार्वत्रिक दाता कौन है?
  • किसकी कमी से खून नहीं जमता है?
  • हीमोफीलिया रोग क्या है?
  • रक्त वाहिकाओं के नाम?
  • रक्त का निर्माण कहां होता है?
  • डब्ल्यूबीसी और आरबीसी की मृत्यु कहां होती है? आदि

“जीव विज्ञान जीके” विषय के टॉपिक वाइज प्रैक्टिस सेट सीरीज में हमने संघ लोक सेवा आयोग, विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया है।

मेरे 11 वर्षों का अध्यापन अनुभव है कि यदि आप सुझाए गए टॉपिक के रिवीजन के बाद इस प्रैक्टिस सेट को इमानदारी से हल करेंगे तो किसी भी परीक्षा में इस टॉपिक से पूछा गया कोई भी प्रश्न आपके लिए समस्या नहीं होगीl इस प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करने से पहले ऊपर बताए गए टॉपिक का रिवीजन अवश्य करेंl

इन्हे भी पढ़ें-

अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।

  1. Current Affairs YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  2. Monthly current affairs की हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
  3. विषयानुसार YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  4. विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
  5. विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
1. एक स्वस्थ व्यक्ति का ह्रदय 1 मिनट में औसतन कितने बार धड़कता है?

2. हृदय में कितने कक्ष होते हैं?

3. मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है?

4. एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है?

5. रक्त होता है?

6. हीमोग्लोबिन क्या है?

7. रुधिर वर्णिका के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए?
  1. इसमें लौह होता है।
  2. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।
  3. यह कुछ रोगों के प्रति प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
  4. यह रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है।

8. किस प्राणी के जीवद्रव्य में हीमोग्लोबिन का विलय हो जाता है?

9. लाल रक्त कणिकाओं का रंग होता है?

10. रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?

11. मनुष्य का औसत रक्तचाप होता है?

12. इनमें से रक्तदाब का मापक यंत्र कौन सा है?

13. जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब?

14. हमारे शरीर में रक्त का दाब होता है?

15. निम्न रक्त वर्ग में कौन सा वर्ग सर्व तांत्रिक दाता (Universal Donor) होता है?

16. वर्ग AB रक्त वाला व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति का रक्त ले सकता है जिसका रक्त वर्ग ….. हो?

17. रक्त समूह की खोज की थी? (who discovered blood group)

18. RH कारक का नाम संबंधित है, एक प्रकार के?

19. यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का O, तो बताइए कि उसके पुत्र का निम्नलिखित में से कौन सा रक्त वर्ग हो सकता है?

20. मनुष्य के शरीर के रक्त का पीएच मान है? (What is the ph of blood)

21. निम्न में से कौन शरीर में होने वाले संक्रमण से हमारी रक्षा करता है?

22. सफेद रक्त कणिका (White blood cells) का मुख्य कार्य क्या है? (what is the main function of WBC)

23. रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्याधिक मात्रा मे उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा मे क्या कहते हैं? (High white blood cell count causes)

24. लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतया बनती हैं?

25. RBC का बनना तथा विनाश होता है?

26. रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यतः व्यक्त किया जाता है?

27. फाइब्रिनोजेन के फाइब्रिन में परिवर्तित होने पर रक्त का थक्का बनता है। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाला एंजाइम कौन सा है?

28. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है?

29. हीमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
  1. यह रक्त में ऑक्सीजन का संचार करता है ।
  2. यह लौह युक्त यौगिक है।
  3. यह कुछ रोगों के प्रति प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
  4. यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।

30. एक वयस्क मानव में रक्त का निर्माण होता है?

31. खून में कौन सा अवयव नहीं होता है?

32. नाड़ी स्पंदन मात्रा मापक कौन सा है?

33. मुख्य रूप से कौन सी रक्त वाहिकाए हमारे शरीर के विभिन्न भागों में से हृदय तक रक्त का वाहन करती है?

34. निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति विलंबित रक्त स्कंदन की एक शर्त है?

35. मानव शरीर के किस घटक के संदर्भ में A, B, AB तथा O पद प्रयोग किए जाते हैं?

36. मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नहीं जमता?

37. निम्नलिखित में से किस यंत्र से रक्त दाब मापा जाता है? (which instrument is used to measure blood pressure)

38. खून का वह महत्वपूर्ण घटक जो स्पंदन में सहायक होता है?

39. रक्ताल्पता एक दशा है, जो संबंधित है? (Raktalpata kisse sambandhit hai)

40. मानव रक्त होता है?

41. हमारे शरीर में ऑक्सीजन परिवहन में निम्नलिखित में से कौन सी रक्त कणिकाएं सहायक होती हैं? (which type of blood cells carry oxygen)

42. निम्नलिखित में से क्या रुधिर का कार्य नहीं है-

43. आरबीसी का जीवनकाल होता है? (what is the life cycle of red blood cells)


 

यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा। 

Shopping Cart
error: Content is protected !!