मित्रों के साथ अभी शेयर करें

बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर (Bal Manovigyan ke Prashn Uttar)- शैशवावस्था GK Questions in Hindi MCQs Quiz

बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर (Bal Manovigyan ke Prashn Uttar)- शैशवावस्था GK Questions in Hindi MCQs Quiz प्रैक्टिस सेट में शैशवावस्था टॉपिक (बाल मनोविज्ञान के प्रश्न उत्तर) पर निम्नलिखित बिंदुओं से संबंधित प्रश्नों (Bal Manovigyan ke Prashn Uttar) को शामिल किया गया है जैसे-

  • शैशवावस्था के संबंध में विभिन्न मनोवैज्ञानिक के विचार
  • शैशवावस्था में कौन सा संवेग प्रबल होता है।
  • सीखने का अनोखा काल किस काल को कहते हैं।
  • कितने वर्ष का बालक सार्थक शब्दों का प्रयोग करने लगता है।
  • लड़कियों में कौन सी ग्रंथि पाई जाती है।
  • दूध के दांत कितने होते हैं।
  • हड्डियों में कौन सा तत्व पाया जाता है।
  • मस्तिष्क का वजन कितना होता है।
  • शिक्षा की कौन सी पद्धति में परियों की कहानी को महत्व दिया जाता है आदि

इस प्रैक्टिस सेट जितने भी प्रश्न शामिल किए गए हैं, वे पूर्व वर्षों में UPTET, CTETऔर प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा परीक्षाओं आदि में से किसी न किसी परीक्षा में पूछे गए हैं|

मेरे 11 वर्षों का अध्यापन अनुभव है कि यदि आप सुझाए गए टॉपिक के रिवीजन के बाद इस प्रैक्टिस सेट को इमानदारी से हल करेंगे तो किसी भी परीक्षा में इस टॉपिक से पूछा गया कोई भी प्रश्न आपके लिए समस्या नहीं होगीl इस प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करने से पहले ऊपर बताए गए टॉपिक का रिवीजन अवश्य करेंl

इन्हे भी पढ़ें-

अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।

  1. विविध General Studies के Important Topics के notes के लिए क्लिक करें।
  2. Monthly current affairs की हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
  3. विषयानुसार YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  4. विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
  5. विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
1. कितने वर्ष में सभी दूध के दांत निकल जाते हैं?

2. नवजात शिशु में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?

3. कौन सी अवस्था, सीखने का अनोखा काल है?

4. कौन सी अवस्था, सीखने का अनोखा काल है?

5. "मनुष्य को जो कुछ बनना होता है, प्रारंभ के चार पांच वर्षों में बन जाता है" यह कथन किसका है?

6. "शैशवावस्था सीखने का अनोखा काल है" यह कथन किसका है?

7. "बालक के हाथ पैर और नेत्र उसके प्रारंभिक शिक्षक हैं" यह कथन किसका है?

8. "शैशवावस्था द्वारा जीवन का पूरा क्रम निश्चित होता है" यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?

9. "3 से 6 वर्ष के बालक प्राय: अर्ध स्वप्नों की हालत में रहते हैं" यह कथन किसका है?

10. शैशवावस्था में संवेग होता है?

11. कितने वर्ष का बच्चा सार्थक शब्दों का प्रयोग करने लगता है?

12. "काम की भावना तीव्र लेकिन क्रियाशील नहीं" ये किस अवस्था का लक्षण है?

13. लड़कियों में कौन सी ग्रंथि पाई जाती है?

14. नवजात शिशु का भार लगभग कितना होता है?

15. दूध के दांत कितने माह में निकलने प्रारंभ होते हैं?

16. स्वप्रेम की भावना का विकास निम्न में से किस अवस्था में होता है?

17. जन्म के समय शिशु की धड़कन कैसी रहती है?

18. दूध के दांत कितने होते हैं?

19. हड्डियों में कौन सा तत्व पाया जाता है?

20. 6 वर्ष तक मस्तिष्क का वजन कितना होता है?

21. लड़कों में कौन सी ग्रंथि पाई जाती है?

22. दोहराने की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था में पाई जाती है?

23. सबसे पहले शिशु किसको पहचानता है?

24. किस पद्धति में परियों की कहानी को महत्व दिया जाता है?

25. "बालक प्रथम 6 वर्षों में बाद के 12 वर्षों से दोगुना सीख लेता है", यह कथन किसका है?

26. जन्म के कितने दिनों के बाद त्वचा का रंग स्थाई होने लगता है?

27. जन्म के समय शिशु की औसत लंबाई कितनी होती है?

28. निम्न में कौन सा बाल विकास का सिद्धांत नहीं है?

29. निम्न में कौन सा संवेग नहीं है?

30. शिशु का क्रियात्मक विकास कब से प्रारंभ हो जाता है?

31. बच्चा मां को पहचान कर मुस्कुराना प्रारंभ करता है?


 

यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
error: Content is protected !!