Hindi grammar ki taiyari kaise kare~प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्ट्रेटेजी
आज इस आलेख में हम लोग प्रतियोगी परीक्षाओं मे Hindi grammar ki taiyari kaise kare, अर्थात Hindi ki taiyari में हमारी क्या योजना होनी चाहिए, कैसे कम प्रयास में हम अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं इसी विषय पर हम चर्चा करेंगे।
सबसे पहले हम जानते हैं कि Competitive exams में Hindi एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल रहा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC ), समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं जैसे UP PET, SSC GD, रेलवे RPF, UPP, UPSI, B.ed, UPTET, CTET, विभिन्न राज्य विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में, TGT, PGT, UGC NET आदि में हिंदी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस विषय की तैयारी शुरू करने से पूर्व हमें यह जानना आवश्यक है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किन-किन दृष्टिकोण से प्रश्न (Hindi grammar questions) पूछे जाते हैं? यदि प्रश्नों की बात की जाए तो निम्न दृष्टिकोण से प्रश्न पूछे जाते हैं-
- हिंदी भाषा का इतिहास
- वर्णमाला (varnamala hindi)
- शब्द भेद (shabd bhed)
- तद्भव, तत्सम (tadbhav tatsam)
- देशज विदेशी संकर शब्द (deshaj aur videshi shabd)
- शब्द रचना (shabd rachna hindi)
- उपसर्ग, प्रत्यय (upsarg pratyay)
- संधि (sandhi)
- समास (samas in hindi)
- विलोम शब्द (vilom shabd)
- पर्यायवाची (paryayvachi)
- अनेकार्थी शब्द (anekarthi shabd)
- समोचरित शब्द (samocharit shabd in hindi)
- निरर्थक शब्द (nirarthak shabd)
- विराम चिन्ह (viram chinh)
- मुहावरा (muhavare)
- कहावतें (kahavaten)
- लोकोक्तियां (lokoktiyan)
- वाक्यांश के लिए एक शब्द (vakyansh ke liye ek shabd)
- लिंग (ling in hindi)
- वचन (vachan in hindi)
- कारक (karak in hindi)
- संज्ञा (sangya)
- सर्वनाम (sarvanam)
- विशेषण (visheshan)
- क्रियाविशेषण (kriya visheshan)
- अव्यय (avyay in hindi)
- निपात
- काल (kaal in hindi)
- शब्द और वाक्य की अशुद्धियां
- स्थान की पूर्ति वाक्यों का क्रम
- रस, छंद ,अलंकार (ras chhand alankar)
- अपठित गद्यांश
- पत्र लेखन (patra lekhan)
- निबंध लेखन (nibandh lekhan)
- लेखक और उनकी रचनाओं से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसमें से विलोम, पर्यायवाची, मुहावरा, लोकोक्तियां, वाक्यांश के लिए एक शब्द, लेखक और उनकी रचनाओं को अधिकतम प्रैक्टिस के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है, इसके अतिरिक्त उपसर्ग, प्रत्यय, तद्भव तत्सम, संधि, समास, रस, छंद और अलंकार को ट्रिक (Trick) के माध्यम से सरल तरीके से समझा जा सकता है।
तो मित्रों आपको हमारी इस वेबसाइट पर टॉपिक वाइज प्रतियोगी हिंदी पर नोट्स (Competitive exam hindi notes) उपलब्ध होगा जो आपकी तैयारी में हिंदी विषय को समझने में मदद करेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस माध्यम से आपको ये समझ में आ जाएगा कि hindi grammar ki taiyari kaise kare और आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी।
इन्हे भी पढ़ें-
अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET, अग्निवीर (Agniveer) आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।
- हिंदी व्याकरण (Hindi Vyakaran) विषय के Topic Wise Free Notes के लिए क्लिक करें।
- Hindi Vyakaran पर हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
- Exam Wise Free Model Question Papers के लिए विजिट करें।
- विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
- विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा।