SSC-GD Paid Test Series (टेस्ट सीरीज) 2022-2023


SSC-GD Test Series (टेस्ट सीरीज) 2022-2023 के फीचर्स-

SSC-GD Test Series (टेस्ट सीरीज) 2022-2023 एसएससी जीडी (SSC-GD) की 45000 से ज्यादा Vacancies के लिए SSC द्वारा आयोजित की जा रही एसएससी जीडी (SSC-GD) परीक्षा 2022-2023 के बिल्कुल नए पैटर्न पर आधारित हैl

SSC-GD Test Series (टेस्ट सीरीज) 2022-2023 में कुल 10 फुल Syllabus टेस्ट दिए जाएंगेl

  • प्रत्येक टेस्ट में कुल 80 सवाल होंगेl
  • टेस्ट के 4 सेक्शन- मैथ, रिजनिंग, जीएस तथा हिंदी हैं। प्रत्येक सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगेl
  • प्रत्येक टेस्ट पेपर को 60 मिनट में हल करना होगाl
  • प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 नंबर मिलेंगे तथा गलत प्रश्न के लिए 0.5 नंबर काटे जाएंगेl
  • टेस्ट शुरू करते ही टाइमर शुरू हो जाएगाl अतः टेस्ट जब भी शुरू करें उसे 60 मिनट में पूरा करें क्योकि 60 मिनट पूरा होते ही टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगाl
  • टेस्ट सबमिट करने पर तुरंत स्क्रीन में आपकी परफारमेंस रिपोर्ट आ जाएगी जिसमें आपको आपके द्वारा टेस्ट में कुल अटेम्प्ट किये गए प्रश्न, कुल सही प्रश्न, कुल गलत प्रश्न तथा कुल प्राप्त Marks की जानकरी दी जाएगी।
  • अंत में हमारे स्पेशल ग्रेडिंग सिस्टम से आपकी तैयारी का स्तर आपको बताया जाएगा तथा यह भी बताया जाएगा की Final Selection से अभी आप कितनी दूर हैं। 

SSC-GD Test Series (टेस्ट सीरीज) 2022-2023 के सभी टेस्ट-


SSC-GD Test Series (टेस्ट सीरीज) 2022-2023 खरीदें

हमारी Paid टेस्ट Series को आप हमारी वेबसाइट में बनाये गए अपने अकाउंट के द्वारा ही खरीद सकते हैं। जिनका भी अकाउंट हमारी वेबसाइट में नहीं है वे इन Paid टेस्ट Series को नहीं खरीद सकते हैं। यदि आपने अभी तक हमारी वेबसाइट में अपने अकाउंट नहीं बनाया है तो नीचे दिए गए Register सेक्शन में जाकर अपना पसंदीदा यूजर नाम, अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड fill करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। यदि आपका अकाउंट पहले से ही हमारी वेबसाइट में बना हुआ है तो आप नीचे दिए गए Login सेक्शन में अपना यूजर नाम अथवा ईमेल आईडी तथा पासवर्ड fill करके Login करें। जब तक आप हमारी वेबसाइट में Login नहीं कर लेते तब तक आपको हमारी किसी भी टेस्ट सीरीज का Buy Enrollment का बटन Show नहीं होगा।
Shopping Cart
error: Content is protected !!