Sir Pair Wale Question | Sir pair questions Trick | सिर पैर वाले सवाल Objective Questions MCQs
Sir Pair Wale Question | Sir pair questions Trick | सिर पैर वाले सवाल Objective Questions MCQs हमारी Reasoning Tricks in Hindi सीरीज की पांचवीं Class है। इस वीडियो क्लास में हमने सिर और पैर वाले सवाल जिसमें 2 पैर तथा 4 पैर वाले जीव हो, पार्किंग में 2, 3 या 4 पहिया वाहनों की संख्या दी गई है। किसी परीक्षा में प्रश्न की संख्या दी गई हो, जिसमें कुछ प्रश्न 2 अंक 3 अंक या 4 अंक वाले हो तथा सही प्रश्न पर 2, 3 या 4 अंक मिलते हो और प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1 या 2 अंक काट लिए जाए तब पूर्णाक दिए होने पर उनकी अलग अलग संख्या चाहे जीवो की संख्या या वाहनों की संख्या या प्रश्न की संख्या को एक ही Trick से बहुत कम समय में हल करना सिखाया गया है। हमने इस वीडियो क्लास पर आधारित एक Objective Practice Quiz भी Design की है। पहले आप वीडियो क्लास को देखिये और फिर प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करिये।