मित्रों के साथ अभी शेयर करें

अनुच्छेद 15, 16, 17, 18 (Article 15, 16, 17, 18 of Indian Constitution in Hindi Objective Questions)

अनुच्छेद 15, 16, 17, 18 (Article 15, 16, 17, 18 of Indian Constitution in Hindi Objective Questions) संपूर्ण संविधान सीरीज की हमारी बारहवीं Class है। Indian Constitution के Fundamental Rights पार्ट के Right to Equality (Article 14 to 18 of Indian Constitution in Hindi) के अंतर्गत में Article 15, 16, 17, 18 (Samta ka Adhikar in Hindi) बहुत महत्वपूर्ण है।

Complete Samvidhan in Hindi के इस Video में हमने Article 15 in Hindi (Anuched 15 kya hai), Article 16 in Hindi (Anuched 16 kya hai), Article 17 in Hindi (Anuched 17 kya hai) और Article 18 in Hindi (Anuched 18 kya hai) को detail में explain किया किया है।

  • Article 15 में धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध detail में explained है।
  • Article 16- लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता detail में explained है|
  • Article 17- अस्पृश्यता (untouchability) का अंत detail में explained है|
  • Article 18- उपाधियों का अंत भी detail में explained है|

हमने इस वीडियो क्लास पर आधारित एक Objective Practice Quiz भी Design की है। जिसमें हमने इस टॉपिक (Article 15, 16, 17, 18 of Indian Constitution in Hindi) से संबंधित प्रश्नों को पूंछा है। पहले आप वीडियो क्लास को देखिये और फिर प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करिये। Practice Quiz को सबमिट करने के बाद scroll up (ऊपर की तरफ slide) कर “View Score” पर क्लिक करके आप अपने मार्क्स भी प्राप्त कर सकते हैं। 

वीडियो क्लास देखने के लिए- यहाँ क्लिक करें

इन्हे भी पढ़ें-

अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।

  1. Indian Constitution YouTube video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  2. Indian Constitution पर हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
  3. विषयानुसार YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  4. विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
  5. विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
1. संविधान के अनुच्छेद 14 से 18 के बीच में प्रावधानित है-

2. संविधान के अनुच्छेद 15 के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस विषय पर विभेद पर निषेध है-

3. संविधान का अनुच्छेद 15 के अंतर्गत विभेद का निषेध करता है-

4. धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान आदि के आधार पर विभेद का प्रतिशेध एक मूल अधिकार है जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया गया है-

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें-
  1. कोई नागरिक केवल धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान या इनमें से किसी भी आधार पर दुकानों, सर्वजनिक भोजनालय, होटल और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थान में प्रवेश या तालाबों में स्नान घरों, सड़क, सार्वजनिक समागम के स्थानों के उपयोग से वंचित नहीं किया जाएगा।
  2. ऊपर का विभेद पर निषेध राज्य एवं व्यक्ति दोनों के विरुद्ध विभेद को प्रतिबंधित करता है।

6. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इस बात का प्रावधान किया गया है कि राज्य स्त्रियों और बच्चों के लिए विशेष प्रावधान कर सकेगा?

7. सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े हुए नागरिको के वर्ग की उन्नति के लिए तथा अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए विशेष उपबंध संबंधी प्रावधान कहां दिया गया है?

8. 93 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2005 द्वारा किस अनुच्छेद को संशोधित किया गया?

9. भारत के संविधान के अनुच्छेद 15 में उपखंड 6 जोड़कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण संबंधी प्रावधान निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा किया गया?

10. लोक नियोजन में अवसर की समानता संबंधी प्रावधान है-

11. बी पी मंडल की अध्यक्षता में ओबीसी आरक्षण से संबंधित मंडल आयोग का गठन मोरारजी देसाई सरकार ने कब किया था?

12. मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू किया था-

13. निम्नलिखित में से संविधान के किस अनुच्छेद का संबंध अस्पृश्यता के अंत से है?

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
  1. भारत के संविधान में अस्पृश्यता शब्द परिभाषित है।
  2. अनुच्छेद 17 में अस्पृश्यता का व्यवहार दंडनीय बनाया गया है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन करें-

15. अनुच्छेद 18 के बारे में कौन सा कथन गलत है-


 

यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा। 

Shopping Cart
error: Content is protected !!