मित्रों के साथ अभी शेयर करें

Bhinn Math in Hindi | भिन्नो की तुलना Fraction Math Tricks in Hindi | Bhinno ki Tulna Objective Questions MCQ

Bhinn Math in Hindi | भिन्नो की तुलना Fraction Math Tricks in Hindi | Bhinno ki Tulna Objective Questions MCQ Math Tricks in Hindi सीरीज की हमारी पाँचवी Class है। 

इस वीडियो लेक्चर में हमने ऐसे भिन्नो की तुलना करना जिसके सभी हर के मान समान हो या जिसके सभी अंश का मान समान हो या जिसके अंश या हर के मान समान न हो या सभी भिन्न उचित हो और उन सबके अंश और हर का अंतर समान हो या सभी भिन्न अनुचित भिन्न हो और अंश और हर का अंतर समान हो या ऐसी भिन्न जिसके मान बड़े हो ल0स0प0 निकालना कठिन हो तब इन सभी तरह के सवालों में सबसे छोटी तथा सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करना/इनका आरोही क्रम तथा अवरोही क्रम ज्ञात करना बताया गया है। कुल 6 प्रकार के प्रश्न है।

ये Tricks विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) जैसे SSC CGL, SSC SHSL, UPSC CSAT, RRB NTPC के लिए महत्वपूर्ण है|

हमने इस वीडियो क्लास पर आधारित एक Objective Practice Quiz भी Design की है। जिसमें हमने Bhinn Math in Hindi | भिन्नो की तुलना Fraction Math Tricks in Hindi | Bhinno ki Tulna Objective Questions MCQ से संबंधित प्रश्नों को पूंछा है। पहले आप वीडियो क्लास को देखिये और फिर प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करिये। Practice Quiz को सबमिट करने के बाद आप अपने मार्क्स भी प्राप्त कर सकते हैं। 

वीडियो क्लास देखने के लिए- यहाँ क्लिक करें

इन्हे भी पढ़ें-

अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।

  1. Math Tricks Series की YouTube video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  2. Math Tricks Series की हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
  3. विषयानुसार YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  4. विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
  5. विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
1. सबसे छोटी भिन्न कौन सी है?

2. सबसे बड़ी भिन्न कौन सी है?

3. निम्न में आरोही क्रम क्या है?

4. 3/14, 11/14, 9/14, 17/14 में सबसे छोटी भिन्न क्या होगी?

5. 7/11, 19/11, 6/11, 24/11, 8/11 में सबसे बड़ी भिन्न क्या होगी?

6. 4/19, 7/19, 13/19, 11/19, 5/19 का अवरोही क्रम क्या होगा?

7. 3/12, 7/6, 5/8, 11/24 का आरोही क्रम क्या है?

8. 7/13, 4/13, 6/13, 11/13, 19/13 में सबसे बड़ी भिन्न क्या होगी?

9. (453/450), (456/1453), (788/785), (1430/1427) में सबसे छोटी भिन्न क्या है?

10. (171/160), (193/180), (484/473), (203/192) का सही आरोही क्रम क्या होगा?

11. (113/119), (145/147), (1468/1430), (783/840) में सबसे बड़ी भिन्न क्या होगी?

12. (119/121), (195/197), (1960/1940), (783/746) में सबसे छोटी भिन्न क्या होगी?

13. (9/30), (11/45), (7/15), (13/90) का सही अवरोही क्रम है?

14. 2/3, 3/4, 4/5, 5/6 में सबसे बड़ी भिन्न तथा सबसे छोटी भिन्न का अंतर क्या होगा?

15. 4/11, 5/22, 7/33, 9/44 का सही अवरोही क्रम क्या होगा?

16. निम्न में कौन सा आरोही क्रम में लिखा गया है?

17. 2/3, 5/6, 7/8, 9/12, 11/24 में सबसे बड़ी भिन्न क्या होगा?

18. निम्न में कौन सा आरोही क्रम में है?

19. कौन सा अवरोही क्रम में है?

20. 3/5, 7/10, 9/30, 11/60 में सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी भिन्न का योग क्या होगा?


 

यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा। 

Shopping Cart
error: Content is protected !!