मित्रों के साथ अभी शेयर करें

संविधान संशोधन एवं विधेयक (Latest Constitutional Amendment in Hindi) 101 to 104 Objective Questions MCQ

संविधान संशोधन एवं विधेयक (Latest Constitutional Amendment in Hindi) 101 to 104 Objective Questions MCQ के इस वीडियो लेक्चर में हमने हाल के वर्षों में हुए प्रमुख संविधान संशोधनों (Important constitutional amendments in hindi) में निम्नलिखित विषयों में चर्चा की है-

  • 101 वां संविधान संशोधन अधिनियम (101 Constitutional amendment)
  • 102 वां संविधान संशोधनअधिनियम (102 Constitutional amendment)
  • 103 वां संविधान संशोधन अधिनियम (103 Constitutional amendment)
  • 104 वां संविधान संशोधन अधिनियम (104 constitutional amendment)
  • विधेयक और अधिनियम में अंतर
  • 101 वां संशोधन अधिनियम 122 वां संशोधन विधेयक
  • 101 वें संविधान संशोधन का संबंध जी एस टी से है, जो 1 July 2017 से लागू हुआl
  • 102 वां संविधान संशोधन का संबंध राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC – National Commission for backward classes) को संवैधानिक दर्जा
  • 123 वे संविधान संशोधन विधेयक (123rd Constitutional amendment bill) का संबंध 102 वे संविधान संशोधन अधिनियम
  • 103 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2019
  • 103 वां संविधान संशोधन अधिनियम सामान्य वर्ग को शैक्षणिक संस्थानों और नियुक्तियों में 10% आरक्षण
  • 103 वां संविधान संशोधन अधिनियम सामान्य वर्ग (EWS – Economically weaker Section) के ई डब्ल्यू एस (इकोनामिक वीकर सेक्शन) को 10% आरक्षण
  • 103 वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16 को संशोधित 103 वां संविधान संशोधन अधिनियम 124 में संविधान संशोधन विधेयक (124 Constitutional amendment bill)
  • 104 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2020
  • 104 वां संविधान संशोधन द्वारा लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के सीटों के आरक्षण संबंधी प्रावधान को 25 जनवरी 2030
  • 104 वां संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा में एंग्लो इंडियन (Anglo Indian) समुदाय के सदस्यों के नामांकन

यह वीडियो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC /SSC/MPPSC/ UPPSC/ BPSC etc के लिए महत्वपूर्ण है |

हमने इस वीडियो क्लास पर आधारित एक Objective Practice Quiz भी Design की है। जिसमें हमने संविधान संशोधन एवं विधेयक (Latest Constitutional Amendment in Hindi) 101 to 104 Objective Questions MCQ से संबंधित प्रश्नों को पूंछा है। पहले आप वीडियो क्लास को देखिये और फिर प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करिये। Practice Quiz को सबमिट करने के बाद आप अपने मार्क्स भी प्राप्त कर सकते हैं। 

वीडियो क्लास देखने के लिए- यहाँ क्लिक करें

इन्हे भी पढ़ें-

अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।

  1. Indian Constitution YouTube video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  2. Indian Constitution पर हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
  3. विषयानुसार YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
  4. विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
  5. विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें-
  1. संविधान का कोई भी संशोधन का प्रारूप संसद के दोनों सदनों की प्रक्रिया में विधेयक कहलाता है।
  2. संसद के दोनों सदनों से पारित विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाने पर अधिनियम कहलाता है।

2. संविधान के 101 वें संविधान संशोधन का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?

3. 101 वें संविधान संशोधन द्वारा निम्नलिखित में से कौन कौन से अनुच्छेद संविधान में जोड़े गए?

4. 123 वां संविधान संशोधन विधेयक बना-

5. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा दी गई?

6. निम्नलिखित में से कौन सुमेल नहीं है-

7. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के द्वारा सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया?

8. 104वें संविधान संशोधन का संबंध किससे है?

9. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा लोकसभा में 2 एंग्लो इंडियन समुदाय के सदस्यों को नामित करने का प्रावधान समाप्त किया गया?


 

यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा। 

Shopping Cart
error: Content is protected !!