SSC-GD Paid टेस्ट सीरीज 2022-2023-
- यह टेस्ट सीरीज एसएससी जीडी (SSC-GD) की 45000 से ज्यादा Vacancies के लिए SSC द्वारा आयोजित की जा रही एसएससी जीडी (SSC-GD) परीक्षा 2022-2023 के बिल्कुल नए पैटर्न पर आधारित हैl
- इस टेस्ट सीरीज में कुल 10 फुल Syllabus टेस्ट दिए जाएंगेl
- प्रत्येक टेस्ट में कुल 80 सवाल होंगेl
- टेस्ट के 4 सेक्शन- मैथ, रिजनिंग, जीएस तथा हिंदी हैं। प्रत्येक सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगेl
- प्रत्येक टेस्ट पेपर को 60 मिनट में हल करना होगाl
- प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 2 नंबर मिलेंगे तथा गलत प्रश्न के लिए 0.5 नंबर काटे जाएंगेl
- टेस्ट शुरू करते ही टाइमर शुरू हो जाएगाl अतः टेस्ट जब भी शुरू करें उसे 60 मिनट में पूरा करें क्योकि 60 मिनट पूरा होते ही टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगाl
- टेस्ट सबमिट करने पर तुरंत स्क्रीन में आपकी परफारमेंस रिपोर्ट आ जाएगी जिसमें आपको आपके द्वारा टेस्ट में कुल अटेम्प्ट किये गए प्रश्न, कुल सही प्रश्न, कुल गलत प्रश्न तथा कुल प्राप्त Marks की जानकरी दी जाएगी।
- अंत में हमारे स्पेशल ग्रेडिंग सिस्टम से आपकी तैयारी का स्तर आपको बताया जाएगा तथा यह भी बताया जाएगा की Final Selection से अभी आप कितनी दूर हैं।