साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest) Tricks in Hindi 8 type Objective Questions MCQ
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest) Tricks in Hindi 8 type Objective Questions MCQ हमारी Math Tricks for Competitive Exams in Hindi सीरीज की बारहवीं Class है। इस ट्रिक्स क्लास में साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest) टॉपिक के निम्नलिखित प्रकार के प्रश्नों को ट्रिक के माध्यम से हल करना सिखाया गया है-
- 2 वर्ष के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Sadharan byaj aur Chakravridhi Byaj) का अंतर ज्ञात करना जबकि ब्याज की दर दी गई हो और समय 2 वर्ष दिया हो
- 2 वर्ष का साधारण ब्याज ज्ञात करना
- 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करना
- दूसरे वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करना (Compound interest in hindi)
- 2 वर्ष के दोनों ब्याजो का अंतर ज्ञात करना (Simple Interest and compound interest in hindi)
- मिश्रधन ज्ञात करना सिखाया गया है जिसमें ब्याज की दर के माध्यम से मान निकालकर सभी तरह के मान को हल करना सिखाया गया है
इस वीडियो क्लास में 8 तरह के प्रश्नों को हल कराया गया है और तीन प्रश्न होमवर्क के रूप में दिए गए हैं| इस क्लास को देखने के बाद प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले इस टाइप के सभी प्रकार के प्रश्नों को बहुत ही आसानी पूर्वक हल किया सकता है|
यह वीडियो क्लास SSC CGL/SSC GD/Banking Exams/UPSI जैसे Competitive exams के लिए बहुत आवश्यक है|
हमने इस वीडियो क्लास पर आधारित एक Objective Practice Quiz भी Design की है। जिसमें हमने साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest and Compound Interest) Tricks in Hindi 8 type Objective Questions MCQ से संबंधित प्रश्नों को पूंछा है। पहले आप वीडियो क्लास को देखिये और फिर प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करिये। Practice Quiz को सबमिट करने के बाद आप अपने मार्क्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
वीडियो क्लास देखने के लिए- यहाँ क्लिक करें
इन्हे भी पढ़ें-
अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।
- Math Tricks Series की YouTube video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
- Math Tricks Series की हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
- विषयानुसार YouTube Video Classes पर आधारित Free MCQ Quiz के लिए विजिट करें।
- विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
- विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।
यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा।
Nice Question Sir
doston ko bhi share karo