मित्रों के साथ अभी शेयर करें

SSC GD Constable की तैयारी कैसे करें (Strategy for SSC GD Syllabus in hindi)?

SSC GD Constable Kya hai Exam Syllabus Pattern

ऐसे सभी अभ्यर्थी जो हाई स्कूल पास है और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उनके लिए SSC द्वारा SSC GD पदों के लिए भर्ती की जाती है| इस आर्टिकल में हम जानेंगे की SSC GD का मुख्य सिलेबस क्या है (SSC GD Syllabus in Hindi) और उस सिलेबस के अनुसार तैयारी कैसे करे|

  • एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD) के Previous Year Papers (SSC GD Previous Year Paper in Hindi Pdf) के लिए- क्लिक करें

SSC GD के अभ्यर्थियों के डाउट (Students Doubt of pattern and SSC GD Syllabus in hindi)-

SSC GD के अभ्यर्थियों के मुख्यतः निम्नलिखित डाउट होते हैं-

  • SSC GD के सिलेक्शन की प्रक्रिया क्या है?
  • SSC GD में विभिन्न विषयों का सिलेबस क्या है (SSC GD syllabus in hindi) और कौन से विषय से कितने प्रश्न आते हैं?
  • SSC GD का एग्जाम पैटर्न क्या है (SSC GD Exam Pattern in hindi)?
  • SSC GD Constable के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं है?
  • SSC GD में अंग्रेजी अनिवार्य है या वैकल्पिक है?
  • SSC GD Constable की परीक्षा में फाइनल सिलेक्शन कैसे प्राप्त करें?

आज के इस ब्लॉग में हम लोग अभ्यर्थियों के इन्हीं सब डाउट को क्लियर करेंगे और SSC GD की तैयारी की पूरी स्ट्रेटजी पर बात करेंगे (SSC GD ki taiyari kaise karen)| चलिए हम अपने ब्लॉग को आगे ले चलते हैं और सबसे पहले हम लोग जानते हैं कि SSC GD की सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है?

SSC GD Constable Exam की सिलेक्शन प्रक्रिया (SSC GD Selection Process in hindi)-

आइये जानते हैं कि SSC GD Constable Exam की सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है-

  • SSC GD की सिलेक्शन प्रक्रिया में SSC द्वारा (OBJECTIVE) वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट करवाता है|
  • वस्तुनिष्ठ परीक्षा में कुल 160 नंबर के 80 प्रश्न पूछे जाते हैं|
  • इसमें 1/4 नेगेटिव मार्किंग होती है (SSC GD Negative marking) अर्थात एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.5 नंबर कट जाते हैं, तो आप सबको अपना उत्तर देते समय नेगेटिव मार्किंग का पूरा ध्यान रखना होगा|
  • लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होता है और अंततः दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर अंतिम रूप से चयन किया जाता है|

SSC GD की परीक्षा योजना (SSC GD Syllabus in hindi and Exam pattern)-

SSC GD की लिखित परीक्षा में 160 नंबर के 80 प्रश्न पूछे जाते हैं| परीक्षा पेपर में 20-20 प्रश्नों के 4 भाग होते हैं जिनमें निम्नलिखित हिस्से से पूछे जाते हैं-

  1. सामान्य गणित- 20 प्रश्न
  2. सामान्य हिंदी या अंग्रेजी- 20 प्रश्न
  3. रिजनिंग- 20 प्रश्न
  4. सामान्य अध्ययन- 20 प्रश्न

सामान्य गणित (SSC GD Math Syllabus in hindi)-

सामान्य गणित (SSC GD Math Syllabus in हिंदी) के सिलेबस में निम्नलिखित टॉपिक Exam की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं-

सामान्य गणित से कुल 20 प्रश्न होते हैं और प्रश्नों का स्तर सामान्य होता है| गणित में यह 20 प्रश्न अंकगणित के निम्नलिखित चैप्टर से होते हैं जैसे-

  • संख्या पद्धति
  • सरलीकरण
  • प्रतिशतता LCM, HCM
  • अनुपात एवं समानुपात
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ हानि
  • समय – कार्य
  • समय – चाल – दूरी
  • आंकड़ों का विश्लेषण

सामान्यतः यह देखा गया है कि

  • संख्या पद्धति
  • औसत
  • प्रतिशत
  • अनुपात – समानुपात
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ हानि
  • समय कार्य
  • समय चाल दूरी
  • LCM और HCM

चैप्टर से ज्यादा प्रश्न पूछे गए हैं |

  • सामान्यतः गणित की तैयारी में यदि छात्रों द्वारा ऊपर बताए गए अंकगणित के चैप्टर पर ठीक से मेहनत कर ली जाए तो वे सामान्य गणित में बेहतर कर सकते हैं|
  • यह तो था मैथ का सिलेबस (SSC GD syllabus in hindi) अब हम जानेंगे इंग्लिश और हिंदी के बारे में (SSC GD Constable exam english hindi)

क्या SSC GD Constable exam में अंग्रेजी अनिवार्य है?-

सामान्यतः अभ्यर्थियों को इस बात का डाउट रहता है की SSC GD Constable exam के पेपर में अंग्रेजी भी करना अनिवार्य होता है|आप इस भ्रम से निकले और याद रखें कि SSC GD के पेपर में अंग्रेजी और हिंदी दोनों से 20-20 प्रश्न होते हैं|

आपको दोनों में से किसी एक विषय का विकल्प लेना होता है सामान्य हिंदी या सामान्य अंग्रेजी, तो आप जिस में बेहतर हो उस विकल्प को चुनना चाहिए

सामान्य अंग्रेजी के निम्नलिखित चैप्टर से सवाल पूछे जाते हैं जैसे-

  • Antonyms
  • Synonyms
  • Adjective
  • Spelling
  • One word substitution
  • Idioms
  • Phrases
  • Improvement of sentences
  • Common errors
  • Fill in the blanks
  • Close test

ऊपर बताए गए इंग्लिश के चैप्टर में सबसे ज्यादा प्रश्न निम्नलिखित हिस्से से आते हैं-

  • Close test
  • Fill in the blanks
  • Common errors
  • Idioms
  • Phrases
  • One word substitution
  • Antonyms and Synonyms

हिन्दी की तैयारी कैसे करें?-

हिंदी विषय की तैयारी में निम्नलिख्ति बातों का ध्यान देना आवशयक है-

  • हिंदी के यदि 20 प्रश्नों की बात करें तो प्रश्नों का स्तर सामान्य होता है, इसी कारण हिंदी में अभ्यर्थी बेहतर करते हैं|

हिंदी के कुल 20 प्रश्न निम्नलिखित चैप्टर से होते हैं-

  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • लोकोक्तियां और
  • मुहावरे
  • वर्तनी
  • वाक्यांश अशुद्धियां
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति: वाक्य एवं अनुच्छेद में

पीछे के वर्षों में यदि SSC-GD के परीक्षा के प्रश्नों का विश्लेषण किया जाए तो देखा गया है कि हिंदी में सबसे ज्यादा प्रश्न वाक्य और अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति से पूछे जाते हैं और फिर उसके बाद विलोम, पर्यायवाची, लोकोक्तियां और मुहावरे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं|

  • हिंदी वाले प्रश्नों की तैयारी में हमें लोकोक्तियां, मुहावरे, विलोम शब्द, पर्यायवाची और रिक्त स्थानों की पूर्ति का अच्छे से अभ्यास करना चाहिए|
  • फाइनल सिलेक्शन लेने के लिए आपको हिंदी का स्तर बेहतर रखना होता है, जिससे आप 20 में से 17 प्लस प्रश्नों का उत्तर दे सकें|
  • यदि योजनाबद्ध तरीके से तैयार किया जाए तो यह बहुत आसानी से किया जा सकता है|

रिजनिंग की तैयारी कैसे करें?(SSC GD Reasoning Syllabus in hindi)

रिजनिंग में भी प्रश्नों का स्तर सामान्य होता है और रिजनिंग में बेहतर तैयारी के लिए लगातार अभ्यास सबसे कारगर उपाय होता है|

  • SSC GD में रिजनिंग से कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं (SSC GD Reasoning Syllabus in hindi)|
  • यह 20 प्रश्न वर्बल रीजनिंग और नॉन वर्बल रीजनिंग दोनों से होते हैं|

कुल 20 प्रश्न रिजनिंग के निम्नलिखित चैप्टर से होते हैं-

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • सादृश्यता
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • श्रृंखला परीक्षण
  • समानता एवं भिन्नता
  • लुप्त पद ज्ञात करना
  • गणितीय संक्रियाएं
  • वेन आरेख
  • विश्लेषण निर्णय
  • बैठक व्यवस्था
  • समस्याओं को सुलझाना
  • आकृति श्रृंखला
  • सन्निहित आकृतियां
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • दृश्य स्मृति
  • खाली स्थान भरना
  • कथन निष्कर्ष

प्रीवियस ईयर के प्रश्नों का यदि विश्लेषण किया जाए तो देखा गया है कि लगभग 10 से 11 प्रश्न निम्नलिखित चैप्टर से ही पूछे गए हैं-

  • सादृश्यता
  • समानता एवं भिन्नता
  • श्रृंखला परीक्षण
  • कोड डिकोड
  • विश्लेषण निर्णय और बैठक व्यवस्था
  • तो आपको अपनी रिजनिंग की तैयारी में ऊपर बताए गए महत्वपूर्ण चैप्टर पर फोकस करना चाहिए
  • ये हमने जाना Reasoning का सिलेबस और पैटर्न (SSC GD Syllabus in hindi), अब हम जानेंगे सामान्य अध्ययन के बारे में|

सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें (General Studies SSC GD Syllabus in hindi)?-

सामान्य अध्ययन में भी कुल 20 प्रश्न पूछे जाते हैं| यह 20 प्रश्न निम्नलिखित हिस्सों से आते हैं जैसे-

  • भारतीय इतिहास
  • भारत और विश्व का भूगोल
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी
  • भारत का संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • कंप्यूटर
  • कला एवं संस्कृति
  • विविध जीके और
  • करेंट अफेयर्स
  • SSC GD Constable Exam के लिए सामान्य अध्ययन का मुख्य सिलेबस यही है (SSC GD Syllabus in hindi)|
  • GS वाले हिस्से की तैयारी में आपको विषयवार नोट्स बनाना चाहिए और हर विषय पर नोट्स के दौरान टॉपिक वाइज प्रैक्टिस क्वेश्चन लगाने चाहिए|

पुराने प्रश्न पत्रों के विश्लेषण से यह देखा गया है कि सामान्य अध्ययन वाले हिस्से में प्रश्नों का स्तर सामान्य होता है| सामान्यतया सभी हिस्सों से प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन-

  • विविध जीके
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का संविधान
  • भूगोल
  • इतिहास और
  • करेंट अफेयर्स से ही सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं|
  • तो हमें अपनी तैयारी में सामान्य अध्ययन वाले हिस्से में इन टॉपिक पर पूरी तरह से फोकस करना चाहिए|

विविध जीके का टॉपिक वाइज संक्षिप्त नोट्स वेबसाइट में लगा हुआ है| पढ़ने के लिए यहाँ- क्लिक करें

SSC GD में फाइनल सेलेक्शन के लिए कम से कम कितने मार्क्स आवश्यक हैं?-

किसी भी परीक्षा में सेलेक्शन के लिए कम से कम कितने मार्क्स आवश्यक हैं? यह बहुत कुछ निर्भर करता है कि उस परीक्षा में वैकेंसी कितनी है और परीक्षा में पूछे गए प्रश्न का स्तर कैसा रहा है?

  • यदि SSC GD के पुरानी परीक्षाओं की मेरिट को देखा जाए तो फाइनल सेलेक्शन उन्हीं अभ्यर्थियों का हो पाया है जिन्होंने कम से कम 70% से ऊपर नंबर प्राप्त किया था|

SSC GD की तैयारी की हमारी योजना कैसी होनी चाहिए?-

SSC GD की तैयारी की हमारी योजना निम्नवार होनी चाहिए-

  • किसी भी परीक्षा की तैयारी की योजना की शुरुआत आवेदन प्रक्रिया से शुरू होती है|
  • सबसे पहले अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें क्योंकि कुछ छात्र अंतिम तिथि के इंतजार में फार्म भरने से ही रह जाते हैं|
  • परीक्षा का सिलेबस आपके सामने हो (SSC GD Syllabus in hindi) और सिलेबस के अनुसार धैर्य पूर्वक आपको नियमित शॉर्ट नोट बनाते हुए, टॉपिक वाइज सभी विषयों में प्रैक्टिस करना चाहिए|
  • याद रहे सभी विषयों में हमें To The Point पॉइंट रहना है|
  • आपकी तैयारी के पहले स्तर में जब सभी विषयों पर एक बार टॉपिक वाइज आप cover कर लें तब आपको SSC GD की पूर्व परीक्षा के प्रश्नों को हल करना चाहिए|
  • पूर्व परीक्षा के पेपर किसी भी परीक्षा को समझने और उसके अनुसार स्वयं को ढालने का सबसे कारगर हथियार होता है| अतः परीक्षा में बैठने से पहले इन्हे जरूर हल करें।

Conclusion-

कुल मिलकर कहा जाए तो-

  • आजकल स्टूडेंट्स की बहुत सामान्य समस्या है कि वह लिखने में कम विश्वास रखते हैं और सुनकर ही परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो मित्रो याद रहे सिलेबस क्लियर रखना है (SSC GD Syllabus in hindi), Fix और Pure मटेरियल से शॉर्ट नोट बनाते हुए रेगुलर टॉपिक वाइज प्रैक्टिस करना है|
  • मैथ और रिजनिंग सिर्फ और सिर्फ प्रैक्टिस से बेहतर होता है|
  • तैयारी की इस पूरी प्रक्रिया में धैर्य, निरंतरता और दृढ़ता के साथ डटे रहना है|
  • सफलता का दबाव अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है|

तो मित्रों आज के ब्लॉग में बस इतना ही आगे हम फिर किसी खास योजना के साथ मिलेंगे तब तक के लिए धन्यवाद और अग्रिम परीक्षा के लिए आप सभी को सफलता की हार्दिक शुभकामनायें

इन्हे भी पढ़ें-

अपनी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC exam), विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS exams- UPPCS, MPPCS, BPSC etc), कर्मचारी चयन आयोग (SSC exam), अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Lower Subordinate), UPSI Exam, CPO SI, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB exam), UPSSSC Lekhpal, UPPET Exam, UP POLICE Exam, UPTET Exam, CTET, Super TET, अग्निवीर (Agniveer) आदि बोर्डों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive exam) की तैयारी को और भी बेहतर करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार नीचे दिए गए Direct Links पर क्लिक करें।

  1. विषय विशेष तथा Specific Government Jobs के Guidance लिए विजिट करें|
  2. Monthly current affairs की हमारी सभी Video Classes को देखने के लिए क्लिक करें।
  3. Exam Wise Free Model Question Papers के लिए विजिट करें।
  4. विषयानुसार Chapter Wise Free Notes के लिए विजिट करें।
  5. विषयानुसार Topic Wise Free Objective Questions प्रैक्टिस के लिए विजिट करें।

यदि हमारे द्वारा provide कराया गया content आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में उपयोगी साबित हो रहा है और आप संस्थान को शिक्षा के इस अभियान में कोई सहयोग करना चाहते हैं तो आप अपना सहयोग UPI के माध्यम से scpian@upi या scpian@kotak पर कर सकते हैं। आपका छोटे से छोटा सहयोग संस्थान के इस शिक्षा अभियान को जारी रखने में मददगार होगा। 

Shopping Cart
error: Content is protected !!