Labh hani maths in Hindi trick | लाभ हानि trick पर आधारित 8 तरह के सवाल | Objective Questions MCQs Quiz
Labh hani maths in Hindi trick | लाभ हानि trick पर आधारित 8 तरह के सवाल | Objective Questions MCQs Quiz Math Tricks in Hindi सीरीज की हमारी तेरहवीं Class है। इस वीडियो लेक्चर मे किसी वस्तु के मूल्य में X% की वृद्धि या कमी होने पर कोई व्यक्ति P ₹ में वस्तु की A मात्रा कम या अधिक प्राप्त करता है, इस टॉपिक पर आधारित 8 टाइप के प्रश्नों को ट्रिक से हल कराया गया है। जिसमे 4 टाईप के प्रश्र वृद्धि % के साथ और 4 टाईप के प्रश्न कमी % के साथ जिसमे वस्तु की पुरानी मात्रा निकालना/वस्तु की नई मात्रा निकालना/वस्तु की पुरानी कीमत तथा नई कीमत निकालना बताया गया है। हमने इस वीडियो क्लास पर आधारित एक Objective Practice Quiz भी Design की है। पहले आप वीडियो क्लास को देखिये और फिर प्रैक्टिस सेट को अटेम्प्ट करिये।